राज्य

लोनावाला में छुट्टियां मनाने आए एक ही परिवार के 5 लोग झरने में बहे, 3 शव बरामद

मुंबई: मुंबई से सटे लोनावाला में छुट्टियां मनाने गए एक पूरा परिवार खत्म हो गया। मानसून की छुट्टियां मनाने लोनावला आए परिवार के 5 सदस्य वॉटर फाल में बह गए हैं। ये वॉटर फाल भूसी बांध के पीछे एक पहाड़ी पर बना हुआ था। इसे रेलवे का झरना भी कहा जाता है। इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें उस क्षण को कैद किया गया है जब सात लोगों का एक परिवार तेज धारा में बह गया था।

पुलिस ने मृतकों की पहचान शाहिस्ता लियाकत अंसारी (36), अमिमा आदिल अंसारी (13) और उमेरा आदिल अंसारी (8) के रूप में की है। साथ ही तेज बहाव में लापता हुए कुछ लोगों के शव जलाशय के एक किनारे से बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि अदनान सभाहत अंसारी (4) और मारिया अकील अंसारी (9) अभी भी लापता हैं। बचाव दल और नौसेना के गोताखोरों ने लापता बच्चों का पता लगाने के लिए देर शाम तक खोजी अभियान चलाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंसारी परिवार के सदस्य भुशी बांध के पास झरना देखने गए थे, लेकिन इलाके में भारी बारिश के कारण पानी का प्रवाह अचानक बढ़ गया और वे परिवार के 5 सदस्य बह गए।

जिस परिवार के साथ यह हादसा हुआ है उसके एक परिजन का कहना है कि कुछ रिश्तेदार शादी के लिए मुंबई से आए थे। जो परिवार पानी में बहा है, वह पुणे सैय्यद नगर का है। इस बात की जानकारी पुणे एसपी पंकज देशमुख ने दी है। घटना कल दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और रस्सियों और ट्रैकिंग गियर के साथ जीवित बचे लोगों की तलाश शुरू कर दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के मुताबिक, पर्यटक झरने में फिसल गए और नीचे की ओर जलाशय में डूब गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि वे झरने के आधार पर खड़े काई वाले पत्थरों पर फिसल गए होंगे और पानी के वेग में बह गए होंगे। उसी स्थान से एक अन्य कथित वीडियो में सैकड़ों लोग बांध के किनारे और उसकी दीवार पर पानी के बहाव के दौरान बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। झरने के बीच में खाने-पीने की दुकानें देखी गईं, जहां पर्यटक सुरक्षा को लेकर किसी भी चिंता से बेफिक्र होकर तेज पानी में आनंद ले रहे थे। क्षेत्र में पर्यटकों को जाने से रोकने के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था भी नजर नहीं आई।

Related Articles

Back to top button