Allu Arjun को मिला था Shahrukh Khan की Jawan का ऑफर, इस वजह से की थी रिजेक्ट
मुंबई: शाहरुख खान के लिए एक बार फिर 2023 लकी साबित हुआ और अब वे लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. अभिनेता की पहले पठान और अब जवान भी ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. फिल्म भले ही बॉलीवुड हो लेकिन इसमें पूरी तरह से साउथ का टच देखने को मिलता है. फिल्म के निर्देशक एटली से लेकर इसमें साउथ के कई स्टार्स ने भी काम किया है. फिल्म की लीड हीरोइन भी साउथ की लेडी स्टार हैं और इसमें विजय सेतुपति भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. शाहरुख के अलावा जवान में संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में एक खास रोल निभाने के लिए एक साउथ सुपरस्टार को भी अप्रोच किया गया था लेकिन उसके इनकार करने के बाद ये बॉलीवुड अभिनेता के खाते में आ गई.
जी हां, ये बात बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते कि शाहरुख खान की जवान का एक खास रोल पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को ऑफर हुआ था. हालांकि, उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था और हाल ही इस बात का खुलासा हुआ है. हैदराबाद के एक सूत्र का कहना है कि निर्देशक एटली जवान में प्री-क्लाइमेक्स सीक्वेंस में एक बड़े साउथ स्टार को लाने के इच्छुक थे. लेकिन पुष्पा: द राइज़ के बाद अल्लू अर्जुन शाहरुख खान की जवान को नहीं करना चाहते थे.
दरअसल, फिल्म में मेकर्स अल्लू अर्जुन को सिर्फ एक कैमियो रोल में लेना चाहते थे और ऐसी भूमिका करने के लिए पुष्पा स्टार एक्साइटेड नहीं थे. उनके रिजेक्ट करने के बाद संजय दत्त ने इस फिल्म में एंट्री ली. बताया जाता है कि अल्लू अर्जुन ने एक खास वजह से इस प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया था. जानकारी के अनुसार, पुष्पा: द राइज के बाद, अल्लू अर्जुन पुष्पा के सीक्वेल के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहते हैं. मालूम हो कि जवान की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में की गई है. वो फिलहाल पुष्पाः द रूल पर ही पूरी तरह से फोकस्ड हैं जिसका देश व दुनियाभर के मूवी लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन अपने व्यस्त काम के बोझ के कारण फिल्म के लिए हां नहीं कह सके. अल्लू अर्जुन पुष्पा: द रूल के लिए अपने किरदार में ढलने के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों तक वे केवल उसी पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इसी बीच, एटली और अल्लू के बीच सहयोग को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. जवान के निर्देशक ने कुछ दिन पहले इस खबर की पुष्टि की थी और फैंस से वादा किया था कि जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है! यानी आने वाले वक्त में हो सकता है कि एटली अब अल्लू अर्जुन को लेकर अगली फिल्म का निर्माण करें लेकिन इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.