बिहारब्रेकिंगराज्य

सुपौल में 300 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

फाइल फोटो

सुपौल/पटना : बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा एच. के. गुप्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब की एक खेप स्तंभ संख्या 202 के समीप से भारतीय प्रभाग मे आने वाली हैं।

फाइल फोटो

इसी आधार पर बल के जवानों ने उक्त जगह के निकट घेराबंदी की। इसी क्रम में देखा गया कि एक व्यक्ति अपने सर पर कुछ बोरी रखकर भारतीय प्रभाग मे प्रवेश करने का प्रयास कर रहा है। जैसे हीं उक्त व्यक्ति ने भारतीय प्रभाग में प्रयास किया, बल के जवानों ने उसे धर दबोचा। बोरियों की तलाशी के दौरान 300 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी है। श्री गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मुसहरी टोला के वार्ड नंबर 05 निवासी राजू कुमार सिंह के रूप में की गयी है। कारोबारी को शराब के साथ उत्पाद विभाग सुपौल को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button