तमन्ना भाटिया से बैरिकेड्स कूदकर मिलने पहुंचा फैन, एक्ट्रेस का हाथ पकड़ कर दी ऐसी हरकत
मुंबई : एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह रजनीकांत के साथ नजर आने वाली हैं। तमन्ना लगातार अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में वह इवेंट के लिए केरल पहुंची थीं। जहां एक्ट्रेस का सामना अपने एक ऐसे फैन से हुआ जो तमन्ना से मिलने के लिए बैरिकेड्स कूदकर एक्ट्रेस से मिलने पहुंचा। इस क्रेजी फैन ने सीधे तमन्ना का हाथ पकड़ लिया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तमन्ना भाटिया का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस इवेंट खत्म होने के बाद जैसे ही बाहर आने लगीं तो उनके सामने भीड़ में से अचानक एक शख्स बैरिगेड्स कूदकर उनसे मिलने पहुंच गया, और उनका हाथ पकड़ लिया। जैसे ही सिक्योरिटी ने उसे तमन्ना के इतने करीब देखा वह उसे पकड़कर बाहर निकालने लगे।
लेकिन एक्ट्रेस ने सिचुएशन को संभालते हुए उससे हाथ मिलाया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने उस शख्स के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। इसके बाद तमन्ना वहां से चली गईं। फैन के प्रति तमन्ना के इस बर्ताव के लिए उनकी तारीफ हो रही है। वहीं कुछ लोगों ने सिक्योरिटी पर सवाल उठाया है, और इस लापरवाही के लिए फटकार भी लगाई।
तमन्ना भाटिया के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रयाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘उस शख्स ने जो किया वह बहुत अपमानजनक और गलत है। हालांकि उसने ऐसे रिएक्ट किया कि मानो उसने कोई बहादुरी का काम किया हो। यह एक्ट्रेस की अच्छाई थी जो उन्होंने उसे बचा लिया। इस तरह का कुछ भी होने देने के लिए ऑर्गेनाइजर को भी दोषी ठहराया जाना चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘तमन्ना दिल की काफी अच्छी हैं। बाकी एक्ट्रेस की तरफ घमंड में नहीं रहतीं।’