BREAKING NEWSTOP NEWSफीचर्डस्पोर्ट्स

आरसीबी की जीत में हर्षल पटेल – एबी डिविलियर्स चमके

स्पोर्ट्स डेस्क : हर्षल पटेल (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाज़ी के बाद एबी डिविलियर्स (48 रन, 27 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) की पारी से आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल-2021 के उद्घाटन मैच में 2 विकेट से हराया.

आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाये. जवाब में आरसीबी ने 20 ओवर की अंतिम गेंद 1 रन लेते हुए दो विकेट जीत हासिल कर ली.

मुंबई के खिलाफ पारी की शुरुआत कप्तान विराट कोहली और वॉशिंग्टन सुंदर ने की जबकि अस्वस्थ होने के चलते देवदत्त पडीक्कल इस मैच में नहीं खेल सके है.

क्रुणाल पांड्या ने सुंदर को 10 रन पर आउट करके मुंबई को पहली विकेट दिलाई. पहला मुकाबला खेलने आये रजत पाटिदार 8 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गये.

फिर कप्तान विराट कोहली 33 रन पर उतरे और अपने पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें एलबीडबल्यू कर दिया. मैक्सवेल 28 गेंद पर 39 रन बनाकर मार्को जेनसन की गेंद पर क्रिस लिन को कैच थमा बैठे.

डैन क्रिस्टियन 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर राहुल चाहर को कैच थमा बैठे. जैमिसन 4 रन बनाकर रन आउट हो गये. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिये आये मुंबई इंडियंस को पहला विकेट का झटका तब लगा जब रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई ने पावरप्ले में 41 रन बनाये. 9 ओवर में लिन और सूर्यकुमार ने स्कोर को 80 के पार पहुंचाया.

सूर्यकुमार यादव (31) आउट हो गये. सूर्यकुमार यादव को जैमिसन की गेंद पर विकेट के पीछे एबी डिविलियर्स ने कैच लपका. लिन 49 रन बनाकर वॉशिंग्टन सुंदर की गेंद पर आउट हो गये.

हार्दिक पंड्या 13 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये. मुंबई से इशान किशन 28 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये.

क्रुणाल पांड्या 7 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर डैन क्रिस्चियन को कैच थमा बैठे. सात रन बनाकर किरोन पोलार्ड भी हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गये.

मुंबई से मार्को जैनसेन और राहुल चाहर बिना रन बनाए आउट हो गये. वही हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 27 रन देते हुए पांच विकेट लिए. हर्षल का ये पहला फाइव विकेट हॉल आईपीएल में है.

आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने बोला कि उनकी टीम के लिये ग्लेन मैक्सवेल, काइल जैमीसन और रजत पाटीदार डेब्यू कर रहे हैं, वही डैनियल क्रिस्चियन को भी टीम में जगह मिली है. मुंबई इंडियंस के लिये क्रिस लिन और मार्को जैनसेन आईपीएल डेब्यू किया हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button