कानपुर में सिपाही और मुखबिर पर घोषित हुआ 10-10 हजार रुपए का इनाम, पुलिस कर रही दोनों की तलाश
कानपुर: कानपुर में एक परचून दुकानदार को एसटीएफ बनकर अगवा करने और 22 हजार रुपये फिरौती मांगने में बर्खास्त सिपाही अमित और मुखबिर मोनू बॉक्सर को पुलिस तलाश नहीं कर सकी है। दोनों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
गोविंद नगर की जेपी कालोनी निवासी रघुवीर चंद्र कपूर की घर के बाहर ही परचून की दुकान है। 23 दिसंबर 2022 की शाम रघुवीर दुकान में था। इस दौरान एक कार से सिपाही मुकेश श्रीवास्तव, कोतवाली में तैनात अमित, शालू नंदा और ड्राइवर आए। मुकेश पुलिस की वर्दी में था। रघुवीर को भांग बेचने की बात कहते हुए कार पर बैठा लिया। विरोध किया तो खुद को एसटीएफ का बताया। कुछ देर बाद बर्रा के मोनू बॉक्सर नाम के युवक का परिजनों को फोन आया। कहा रघुवीर को एसटीएफ वाले ले गए हैं, 22 हजार मांग रहे हैं। बर्रा दो पानी की टंकी के पास आ जाओ।
पुलिस को सूचना देने पर रघुवीर को रतनलाल नगर में छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने मुकेश और शालू नंदा को दबोच लिया था, जबकि मोनू और अमित फरार हो गए। एसीपी बाबूपुरवा संतोष सिंह ने बताया दोनों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित हुआ है।