स्पोर्ट्स

आईपीएल : जीत का सफ़र जारी रखेगी पंजाब, रॉयल्स से मिल सकती है कड़ी टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पिछले मैच में मिली जीत को आगे भी जारी रखते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी.

आज हारने पर राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी जबकि हारने पर पंजाब के लिए प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल हो जाएगा. वैसे आज राजस्थान रॉयल्स अपना सम्मान बचाने के लिए उतरेगी.फिलहाल प्लेऑफ की होड़ में अभी 6 टीमों के लिए ‘अगर मगर’ की स्थिति है जबकि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.

पंजाब को आईपीएल में अभी तक अधिक रन बनने वाले केएल राहुल से फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और क्रिस गेल की वापसी से पंजाब टीम मजबूत हुई है. वही घुटने की चोट के चलते दो मैचों से बाहर रहें मयंक अग्रवाल की वापसी अभी तय नहीं है. वही केकेआर के खिलाफ नाबाद 66 रन बनाने वाले मनदीप सिंह से भी शानदार पारी की उम्मीद होगी. पिछले कुछ मुकाबलों में मोहम्मद शमी की कमान में गेंदबाजी भी धमाकेदार रही है.

वही टॉप पर चल रही मुंबई को मात देने के बाद रॉयल्स का हौसला बढ़ा है. बेन स्टोक्स ने फॉर्म में वापसी करते हुए मुंबई के खिलाफ नाबाद 107 रन बनाये थे. संजू सैमसन ने भी फॉर्म से वापसी की है. लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ का खराब फार्म जारी है. जोफ्रा आर्चर की अगुवाई में रॉयल्स की गेंदबाजी औसत है. आर्चर ने 12 मुकाबलों में 6.71 से 17 विकेट झटके है लेकिन रॉयल्स के बाकी गेंदबाजों से उन्होंने समर्थन नहीं मिला है.

आईपीएल की शुरुआत में किंग्स इलेवन पंजाब लगातार मुकाबलों में हार रही थी लेकिन फिर पांच मुकाबलों में जीत से टीम शीर्ष चार में आ गयी है. पंजाब 12 मैचों में 12 अंक लेकर चौथे पायदान पर है जबकि रॉयल्स 12 मैचों में दस अंक लेकर सातवें पायदान पर है.ये मैच शाम 7:30 बजे अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.


टीमें


किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौथम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कण्डेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल , अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button