National News - राष्ट्रीयदिल्ली

‘केजरीवाल सरकार ने 8 साल में बनाए 28 नए फ्लाइओवर’, कैलाश गहलोत ने पेश किया दिल्ली का बजट

नेशनल डेस्क: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह नौंवा बजट है, इससे पहले के सभी 8 बजट मनीष सिसोदिया ने पेश किए थे लेकिन दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में सीबीआई और ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्री बनाया गया है। बजट पेश करते हुए गहलोत ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 8 साल में 28 नए फ्लाइओवर बनाए हैं। उन्होंने कहा कि बारापुला फ्लाइओवर का तीसरा चरण जल्द शुरू होगा।

दिल्ली बजट की highlights
वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए
दिल्ली सरकार ने सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ (घरों में आपूर्ति) के जरिए भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाशत न करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता साबित की
शहर में 29 नए फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं, 2023 के अंत 1600 ई-बसें लाईं जाएंगी
शहर से कचरे के तीन पहाड़ हटाने में दिल्ली नगर निगम की हरसंभव मदद की जाएगी

Related Articles

Back to top button