महालक्ष्मी योजना से बदलेगी गरीब महिलाओं की जिंदगी, हर साल देंगे 1 लाख रुपए, बोली सोनिया गांधी
नई दिल्ली : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी की ओर से ‘महालक्ष्मी’ योजना के रूप में दी गई गारंटी से देश की महिलाओं की जिंदगी बदलने में मदद मिलेगी। उन्होंने एक संदेश में यह भी कहा कि महिलाओं की मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस ने यह क्रांतिकारी कदम उठाया है। सोनिया गांधी ने कहा, “स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
कर्नाटक और तेलंगाना में करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदली
हालांकि आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है। सोनिया ने इस बात का उल्लेख किया कि कांग्रेस की ‘महालक्ष्मी’ योजना में गरीब परिवारों की एक महिला को हर साल एक लाख रुपये दिए जायेंगे। सोनिया गांधी ने कहा, “कर्नाटक और तेलंगाना में पहले ही हमारी गारंटियों ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है।
हाथ आपके साथ है और यही हाथ आपके हालात बदलेगा
चाहे मनरेगा हो, सूचना का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या भोजन सुरक्षा.. हमारी योजनाओं से कांग्रेस पार्टी ने लाखों भारतीयों को ताकत दी है। “उनका कहना है, ” ‘महालक्ष्मी’ योजना हमारे इस काम को आगे बढ़ाने की सबसे नई गारंटी है।” कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “इस कठिन समय में मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि कांग्रेस का हाथ आपके साथ है और यही हाथ आपके हालात बदलेगा।”