व्यापार

बाजार में मजबूती बरकरार, सेंसेक्स 230 अंक मजबूत हुआ, निफ्टी 18150 के पार पहुंचा

नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती बरकरार रही। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 180 अंकों की मजबूती के साथ 61122 अंकों के लेवल पर और निफ्टी 65 अंक मजबूत होकर 18184 अंकों के लेवल पर खुला। इस दौरान बैंक निफ्टी में 173 अंकों की तेजी के साथ 42994 अंकों के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में 300 अंकों तक की तेजी दिखी।

मंगलवार के दिन शेयर बाजार में पीएसयू बैंक और आईटी इंडेक्स के शेयरों में तेजी दिख रही है। टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, बजाज फायनेंशियल सर्विसेज और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, सन फर्मा, कोटक बैंक, नस्ले इंडिया और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। मंगलवार को मारुति, टीवीएस मोटर्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 80.50 के लेवल पर खुला है।

Related Articles

Back to top button