उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

सेना के समर्थन में मायावती का ट्वीट, लद्दाख में चीनी सेना को दिया मुँहतोड़ जवाब

लखनऊ: एक बार फिर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीनियों ने दुस्साहस किया है। जिसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना का दुस्साहस चौंकाने वाला है लेकिन संतोष की बात यह है कि भारतीय सेना ने इसका मुँहतोड़ जवाब दिया है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘चीनी सेना द्वारा एक बार फिर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दुस्साहस करने की खबर चौंकाने वाली है, लेकिन संतोष की बात है कि भारतीय सेना ने इसका मुँहतोड़ जवाब दिया है। सरकार को आगे और भी ज्यादा सजग व सतर्क रहने की जरूरत है।’

इससे पहले रविवार को मायावती ने देश में समान अनलॉक की नीति बनाने पर केंद्र सरकार के फैसले को सराहा था। मायावती ने कहा केंद्रीय गृह मंत्रालय के कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए देश भर में लॉकडाउन/अनलॉक की एक सामान्य नीति बनाकर उसे हर राज्य में लागू करने का स्वागत, जो कि बीएसपी की शुरू से ही यह मांग थी।

इससे कोरोना की आड़ में राजनीति की संभावना को विराम लगेगा व जनता को ज्यादा सुविधा भी होगी। मायावती के इस ट्वीट को सपा-भाजपा ही नहीं, बसपा के लोगों ने भी इस ट्वीट को बड़े ध्यान से देखा। इन दिनों अक्सर ही बहुजन समाज पार्टी के बोल भारतीय जनता पार्टी से मेल खा जाते हैं।

यह भी पढे: कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मेदांता के लिए किया रेफर

गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच विवाद चल रहा है। पिछले महीने चीनी सेना ने भारत के 20 जवानों की हत्या भी कर दी थी। इस घटना को लेकर दोनों देशों में तनाव है।

Related Articles

Back to top button