टॉप न्यूज़व्यापार

OMG! पाकिस्तान में एक दिन में 26 रुपये बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल से डीजल महंगा…

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जहां भारतीय जनता परेशान है वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में तेल की कीमतों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। इमरान खान की सरकार ने वहां पेट्रोलियम पदार्थों के दाम 27 से 66 फीसद तक बढ़ा दी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट के मुताबिक,  पेट्रोल की मौजूदा कीमत में एक ही बार में 25.58  रुपये (पाकिस्तानी रुपया) की भारी बढ़ोतरी कर दी गई है।

अब वहां पेट्रोल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले पेट्रोल के रेट 74.52 रुपये प्रति लीटर थे। अगर भारती रुपये से तुलना करें तो पाकिस्तान में पेट्रोल  की कीमत इस समय  केवल 45 रुपये 18 पैसे पड़ रही है।  इसी तरह डीजल भी भारतीय रुपये में केवल 45.80 रुपये पड़ेगा।

दिल्ली की तरह पाकिस्तान में भी डीजल, पेट्रोल से महंगा है। हाई स्पीड डीजल की मौजूदा रेट में 21.31 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब यहां 101.46 रुपये प्रति लीटरडीजल बिक रहा है। वहीं लाइट डीजल के दाम में 17.55 रुपये की वृद्धि हुई है।

Related Articles

Back to top button