छत्तीसगढ़

गिरवर जंघेल समेत 7 नामों का पैनल,घोषणा होली के बाद

रायपुर: खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने पहली बड़ी बैठक कर ली है और आए हुए आवेदनों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद 24 आवेदनों में से 7 लोगों के नामों का एक पैनल तैयार किया है जिसमें पूर्व विधायक गिरवर जंघेल का भी नाम शामिल है। प्रदेश संगठन प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में पूरी गंभीरता से उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई,पहले हुए सभी उपचुनाव कांग्रेस जीत चुकी है और यह चुनाव भी सभी के सामूहिक प्रयास से जीतना है।

तय हुआ कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया इनमें से योग्य उम्मीदवारों को चुनकर सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे। उम्मीदवार की घोषणा दिल्ली से ही होगी। बैठक के बाद बताया गया कि आवेदन तो 24-25 लोगों के आए हैं। दावेदारों के जितने भी नाम आए थे उन पर विचार-विमर्श हुआ है।

बैठक से पहले प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के बाद नाम हाईकमान को भेजा जाएगा। बैठक में उप चुनाव की शुरूआती रणनीति पर भी बात हुई है।गौरतलब है कि विधायक देवव्रत सिंह के आकस्मिक निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई है और चुनाव की तारीख मतदान के लिए आयोग की ओर से 12 अप्रैल तय की गई है। होली के बाद कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मोर्चे पर लगेगी ऐसे संकेत पीसीसी प्रमुख मरकाम ने दिए हैं।

Related Articles

Back to top button