मुंबई-दिल्ली की तुलना में दुनिया के सिर्फ तीन ही शहरों में बढ़े लग्जरी घरों के दाम
नई दिल्ली: लग्जरी मकानों के दाम बढ़ने के मामले में मुंबई और दिल्ली दुनिया के टॉप-5 शहरों में शामिल हो गए हैं। पिछले साल ये दोनों भारतीय शहर टॉप-10 में तो थे, लेकिन टॉप-5 में नहीं थे। दिलचस्प है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका के एक भी शहर टॉप-5 में जगह नहीं मिल पाई है, हालांकि लास एंजिलिस 9वें स्थान पर है।
जनवरी-मार्च तिमाही के लिए नाइट फ्रैंक की ‘प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स’ में दुनिया के टॉप- 44 शहर शामिल किए गए हैं। इसके मुताबिक, मुंबई के प्राइम लोकेशन पर मकानों की कीमतें औसतन 11.5% बढ़ीं और इसकी रैंकिंग छठी से सुधरकर तीसरी हो गई। इस दौरान दिल्ली में लग्जरी घर 10.5% महंगे हुए और इसकी रैंकिंग 7वीं से सुधरकर पांचवीं हो गई। इस लिस्ट में बेंगलुरु भी है, जहां लग्जरी घरों के दाम 4.8% बढ़े। लेकिन इसकी रैंकिंग 16वीं से घटकर 17वीं हो गई।