दिल्ली

दिल्ली मेट्रो की कल ‘ग्रे लाइन’ पर सेवाएं रहेंगी बाधित, यात्रा करने से पहले चेक कर लें टाइम-टेबल

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर मंगलवार (22 नवंबर) को एक घंटे के लिए ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस दौरान मेट्रो के द्वारका-ढांसा बस स्टैंड खंड पर ‘स्पीड ट्रायल’ होना है। द्वारका और ढांसा बस स्टैंड के बीच पांच किलोमीटर से अधिक लंबी ग्रे-लाइन पर चार स्टेशन हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘ट्रेन परिचालन की गुणवत्ता बेहतर बनाने और गति में तेजी लाने के लिये द्वारका-ढांसा बस स्टैंड खंड (ग्रे लाइन) पर ‘स्पीड ट्रायल’ होना है। द्वारका-ढांसा बस स्टैंड खंड पर कल अपराह्न 12:30 से 1:30 बजे तक, एक घंटे के लिए सेवा उपलब्ध नहीं होगी।” बयान में कहा गया है कि यात्रियों को इसके अनुसार अपनी यात्रा योजना बनाने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Back to top button