लखनऊस्पोर्ट्स

टाटा एथलेटिक्स मीट : रिंकी और रवि 100 मीटर दौड़ में अव्वल

लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित साई सेंटर में गुरुवार को हुई टाटा एथलेटिक्स मीट में  साई की रिंकी पाल और स्पोर्ट्स कॉलेज के रवि राय ने 100 मीटर की दौड़ जीतकर सबसे तेज धावक बने। यही नहीं आठ सौ मीटर की दौड़ में स्पोर्ट्स हॉस्टल की गरिमा यादव और स्पोर्ट्स कॉलेज शाहरुख खान ने अपने-अपने वर्ग में श्रेष्ठता साबित की।

सभी स्पर्धाओं के विजेता शिलांग में होने वाले नेशनल फाइनल में हिस्सा लेंगे  

मीट में छह सौ से भी ज्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि सभी स्पर्धाओं के विजेता शिलांह में होने वाले नेशनल फाइनल में हिस्सा लेंगे। जो भी नेशनल फाइनल में पहले स्थान पर रहेगा उसे लंदन भेजकर 15 दिनों की मुफ्त में ट्रेनिंग कराई जाएगी। मीट में पुरस्कार वितरण जेबीआर समूह के प्रबंध निदेशक विवेक सिंह और डायरेक्टर विक्रम सिंह ने किया। दोनों इस मौके पर घोषणा की कि एथलेटिक्स को आगे बढ़ाने में वह हर संभव मदद करेंगे।

परिणाम बालिका :

100 मीटर दौड़ : स्वर्ण- रिंकी पाल (साई), रजत- श्रेया यादव (केडी सिंह बाबू स्टेडियम), कांस्य- विशिष्ठा (चौक स्टेडियम),  400 मीटर दौड़ : स्वर्ण- श्रेया सिंह (केडी सिंह बाबू स्टेडियम), रजत- प्राची अहलावत ( साई), कांस्य- पायर चौधरी (केडी सिंह बाबू स्टेडियम),  लम्बी कूद : स्वर्ण- मीनाक्षी , रजत- सोनिया, कांस्य- रागिनी सिंह, शाटपट : स्वर्ण- सुचिता वर्मा, रजत- शुभांगी गोंड . कांस्य- आंचल उपाध्याय, 800 मीटर दौड़ : स्वर्ण- गरिमा यादव, रजत- सपना राय, कांस्य- प्रिया मिश्रा (केडी सिंह बाबू स्टेडियम).

परिणाम बालक :

100 मीटर दौड़ : स्वर्ण- रवि राय (स्पोर्ट्स कॉलेज), रजत- नितिन चौधरी (सैफई), कांस्य- संगम साहनी, 400 मीटर दौड़ : स्वर्ण- ज्ञान सिंह यादव (स्पोर्ट्स कॉलेज), रजत- राकेश पटेल (देवरिया), कांस्य- शत्रुघ्न (सैफई), 800 मीटर दौड़ : स्वर्ण- शाहरुख खान (स्पोर्ट्स कॉलेज), रजत- युवराज त्यागी (सैफई), कांस्य- शुभम गुप्ता (स्पोर्ट्स कॉलेज), शाटपट : स्वर्ण- आदित्य सिंह, रजत- मो. निजाम, कांस्य- आदित्य रावत, लम्बी कूद : स्वर्ण- चंद्रशेखर, रजत- नितिन पाल , कांस्य- सचिन गुर्जर।

Related Articles

Back to top button