आर्यकुल कालेज में मनाया गया ‘योगा दिवस‘
लखनऊ। बिजनौर-चद्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आज ‘योग दिवस‘ के अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षको एवं शिक्षिकाओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ विद्यालय के योग शिक्षक श्री एस.सी. तिवारी के निर्देशन में विभिन्न योकिग क्रियाए की गई। इस योग शिविर में विद्यालय के प्रबन्धक श्री सशक्त सिंह एवं रजिस्ट्रार श्री सुदेश तिवारी के उपस्थित होने से विद्यार्थियों एवं समस्त शिक्षकों में उत्साह की लहर दौड गई। योग शिविर में उपस्थित विद्यालय के प्रबन्धक श्री सशक्त ने समस्त विद्यार्थियों को योग से हमारे स्वास्थ्य पर पडने वाले प्रभावों के बारे में बताने के साथ ही योग को अपने दैनिक जीवन में आवश्यक एवं नियमित रूप से शामिल करने पर विशेष रूप से बल दिया।
योग शिक्षक श्री एस.सी.तिवारी ने समस्त शिक्षकों एवं छात्रों को योग प्रशिक्षण देने के साथ ही छात्रों के बीच योग से सम्बन्धित ‘समूह वाद-विवाद एवं एक प्रतियोगिता भी कराई। ‘योग दिवस‘ पर आयोजित शिविर का समापन समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने ‘प्रत्येक दिन 30 मिनट से 60 मिनट तक प्रातःकाल में स्वयं योगाभ्यास करने व आस-पडोस के लोगो को योगाभ्यास के लिए प्रोत्साहित करने‘ की शपथ लेकर किया। इस ‘योग दिवस‘ के अवसर पर मुख्य रूप से आर्यकुल कॉलेज के प्रबन्धक श्री सशक्त सिंह, रजिस्ट्रार श्री सुदेश तिवारी, फार्मेसी के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक, प्रशासनिक स्टाफ एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।