उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

किसी को मतदान प्रभावित करने की छूट नहीं दी जाएगी : सम्पत

vsलखनऊ । कुछ केन्द्रीय मंत्रियों व अन्य प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को पैसा बांटने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यहां कहा कि वह इन मामलों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के हर संभव प्रयास करेगा। किसी को मतदान प्रभावित करने की छूट नहीं दी जाएगी और न ही सही मतदाताओं को वोट देने से रोका जाएगा। मतदान केन्द्रों पर भी अधिकतम केन्द्रीय पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस सम्पत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आयोग ने पिछले दो दिनों में प्रदेश की कानून-व्यवस्था व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारियों की समीक्षा की है। उन्हें जो शिकायतें मिली है उसके तथ्यों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि भाजपा  कांग्रेस तथा बसपा ने लोकसभा चुनाव में सूबे के कुछ अधिकारियों की निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। इन दलों ने निष्पक्षता न बरतने का आरोप लगाते हुए ऐसे अधिकारियों की सूची भारत निर्वाचन आयोग को सौंपते हुए इन्हें तत्काल इनके पदों से हटाने की मांग की है।  सम्पत ने कहा कि किसी को भी चुनाव प्रभावित करने की छूट नहीं दी जाएगी। केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा समेत कुछ केन्द्रीय मंत्रियों व प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करेगा। चुनाव आयोग आचार संहिता का सख्ती से पालन करायेगा। कैराना से भाजपा प्रत्याशी हुकुम सिंह द्वारा राहत कैम्पों में रह रहे शरणार्थियों को वोट न डालने देने की बात पर आयोग ने कहा कि देश में जो भी मतदाता वोट देने की आर्हता पूर्ण करता है उसे वोट देने से कोई नहीं रोक सकता। मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस सम्पत ने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ बैठक के दौरान जो विचार आये हैं उन पर आयोग मंथन कर उचित निर्णय करेगा। अधिकारियों के बारे में जो शिकायतें मिली हैं उन पर आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। पूर्वांचल में बढ़ते साम्प्रदायिक माहौल के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आयोग लगातार इस क्षेत्र में आने वाले लोकसभा क्षेत्रों पर अपनी निगाह रखे हुए है  किसी को भी आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन नहीं करने दिया जाएगा  तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया में लगातार किए जा रहे अपात्तिजनक वीडियो अपलोडिंग के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलों में कमेटियों का गठन किया जाएगा। कमेटी की संस्तुति के बाद ही ऐसे मौकों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आज प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें आचार संहिता के सख्ती से पालन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। राजनीतिक दलों की मांग पर इस बार आयोग की कोशिश होगी कि मतदान केन्द्रों पर अधिकांश केन्द्रीय सुरक्षा बलों की ही तैनाती की जाए। इस मौके पर चुनाव आयुक्त एच एस ब्रहमा डा नसीम जैदी व उपचुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button