ज्ञान भंडार

जियोनी एस10 में होंगे 4 दमदार कैमरे, जानें फुल स्पेसिफिकेशन

चाइनीज कंपनी जियोनी एक ऐसा स्मार्टफोन ला रही है जिसमें 4 कैमरे होंगे। इस स्मार्टफोन का नाम जियोनी एस10 होगा जो एस9 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। फोन में 4 कैमरे का दावा नई लीक रिपोर्ट में किया गया है। लीक रिपोर्ट में फोन के गोल्ड कलर वेरियंट का भी पता चला है। 
जियोनी एस10 में होंगे 4 दमदार कैमरे, जानें फुल स्पेसिफिकेशन

ये भी पढ़ें: लॉन्चिंग से पहले लिस्ट हुआ वनप्लस 5, जाने कीमत

4 कैमरे वाले जियोनी एस10 की खासियत

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए 4 कैमरे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2 रियर कैमरे होंगे और 2 सेल्फी कैमरे होंगे। फ्रंट में एक कैमरा 20 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का होगा, वहीं रियर में पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का होगा। वहीं कई रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रंट कैमरे को लेकर दावे सही हो सकते हैं।

जियोनी एस10 की स्पेसिफिकेशनजियोनी एस10 में होंगे 4 दमदार कैमरे, जानें फुल स्पेसिफिकेशन

इससे पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगट, 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले (जिसका रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल का होगा), 2 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक 6755 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 3700 एमएएच की बैटरी होगी।
 

Related Articles

Back to top button