ब्रेकिंगव्यापार

टेलीकॉम कम्पनी जियो ने 3 जीबी डेली डेटा वाला प्लान किया लॉन्च

नई दिल्ली : जानी-मानी टेलीकॉम कम्पनी रिलायंस जियो ने तीन हजार 499 रुपये वाला नया प्लान पेश किया है, जिसमें 3 जीबी डेली डेटा मिलता है. यह प्लान खासतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें लम्बी वैलिडिटी के साथ ज्यादा डेटा की जरूरत होती है. चाहे वर्क फ्रॉम होम हो या आप फोन पर क्रिकेट या वेब सीरीज देखने के शौकीन हों. जियाे के इस प्लान को रीचार्ज करने के बाद आपको बार-बार रीचार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि इस जियो प्लान के साथ आपको सालभर यानी पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बात करें, तो इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ आपको 365 दिनों के लिए हर दिन 3 जीबी डेटा मिलेगा. इस हिसाब से देखें, तो यह प्लान कुल 1095 जीबी डेटा ऑफर करता है. जियो का सबसे सस्ता रीचार्ज, 80 रुपये से कम में 56 दिनों की फ्री कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64 Kbps रह जाएगी. इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिये जाएंगे. इस प्लान के साथ जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो टीवी, जियो न्यूज और जियो क्लाउड जैसे जियो एप्स का ऐक्सेस भी फ्री मिलेगा.

Related Articles

Back to top button