फीचर्ड

बड़ीखबर : चुनावी जश्‍न में मातम का माहौल, देश के 11 जवान हुए शहीद,

नई दिल्‍ली। एक तरफ चुनाव की सीटों पर आज पूरा देश टकटकी लगाए बैठा है, वहीँ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा तीन जवान घायल भी हुए हैं। हमला सुकमा जिल के भेज्जी के पास हुआ।

अभी-अभी: सरकार ने दिया लाखों रुपए कमाने का मौका, अगर आपके पास है….बड़ीखबर : चुनावी जश्‍न में मातम का माहौल, देश के 11 जवान हुए शहीद,

सुकमा के पुलिस अधिकारियों ने बताया यह हमला सुबह करीब 9 बजे हुआ है। नक्सलियों ने भेज्जी और कुट्टाचेरू के बीच सीआरपीएफ की सड़क पर गश्त कर रही टुकड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें 11 जवानों की मौत हो गई।

नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219 बटालियन के जवानों से 10 हथियार और रेडियो सेट छीन लिए। आईजी सुंदर राज ने बताया कि जब नक्सलियों ने हमला किया तो जवान इलाके में गश्त पर थे।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘राज्य सरकार से केंद्र सरकार लगातार संपर्क में है। जिन्होंने यह किया है, उन्हें कानून का सामना करना होगा। इलाके में राहत एवं बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है।

इससे पहले सुकमा जिला में एक पूर्व सरपंच की भी हत्या कर दी थी। नक्सलियों को शक था कि सरपंच पुलिस के साथ मिला हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button