ज्ञान भंडार

Jio के कारण Idea को लगा बहुत बड़ा झटका, टेलीकॉम कंपनियों ने किया विरोध

पिछले साल सितम्बर महीने में रिलायंस द्वारा लांच की गयी अपनी जियो सेवा के तहत जहा फ्री वॉइस कालिंग और इन्टरनेट डाटा दिया जा रहा है. वही जियो की इस सेवा ने कई टेलीकॉम कंपनियों के लिए मुसीबत पैदा कर दी है. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा इसका विरोध भी किया गया है.

Jio  Idea

हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि 4G डाटा सर्विस को लेकर टेलीकॉम सेक्टर में शुरू हुई प्राइस वार से वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर को 385.5 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा कारण रिलायंस की जियो सेवा है. 

हाल में पेश किये आंकड़े में बताया गया है कि वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर को 91.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था जबकि तीसरी तिमाही में  385.5 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. इसी बिच तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर का एबिटडा 2416.7 करोड़ रुपए से घटकर 2165.4 करोड़ रुपए रहा.

वही एबिटडा मार्जिन 26 फीसदी से घटकर 25 फीसदी रहा है. आईडिया को हुए इस नुकसान का कारण जियो की फ्री सेवा को माना जा रहा है. 

बता दे कि रिलायंस जियो द्वारा अपने यूज़र्स के लिए सितंबर महीने से वॉइस कालिंग और फ्री इन्टरनेट दिया जा रहा है. इस सेवा को अब 31 मार्च तक फ्री कर दिया है. 

Related Articles

Back to top button