टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

पत्रकार अर्नब गोस्वामी से पुलिस ने की मारपीट, गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा

नई दिल्ली : समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) ने गिरफ्तार होने के बाद कहा कि पुलिस ने उनसे व परिजनों से मारपीट की। रिपब्लिक टीवी ने अर्नब के घर के लाइव फुटेज भी दिखाए, जिसमें पुलिस और अर्नब के बीच झड़प होती दिख रही है। अर्नब ने पुलिस पर उनके और उनके सास-ससुर, बेटे और पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगाया। रिपब्लिक टीवी का दावा है कि अर्नब को उस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जो पहले ही बंद किया जा चुका है।

योगी सरकार ने दो आईएएस अफसरों को आखिर क्यों किया प्रतीक्षारत

इंटीरियर डिजाइनर की बेटी अदन्या नाइक की शिकायत के आधार पर इस साल मई में इस मामले की फिर से जांच करने की घोषणा की गई थी। मुम्बई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अलीबाग पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लिया है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले में कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट किया, कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मसार किया है। रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ राज्य की सत्ता का दुरुपयोग व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। यह हमें आपातकाल की याद दिलाता है। प्रेस पर हमले का विरोध होना चाहिए। अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किए जाने पर राजनीति शुरू हो गई है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि मुंबई में प्रेस-पत्रकारिता पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है। यह इमरजेंसी की तरह महाराष्ट्र सरकार की कार्यवाही है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि स्वतंत्र प्रेस के लोग अगर आज अर्नब के समर्थन में नहीं खड़े होते हैं, तो आप रणनीतिक रूप से फासीवाद के समर्थन में हैं। आप भले ही उन्हें पसंद नहीं करते हों, आप उन्हें मान्यता नहीं देते हों, भले ही आप उनकी उपस्थिति को नजरअंदाज करते हों लेकिन अगर आप चुप रहे तो आप दमन का समर्थन करते हैं। अगर अगले शिकार आप होंगे, तो फिर कौन बोलेगा? केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रजातंत्र में इससे खराब दिन नहीं हो सकता है।

सीनियर जर्नलिस्ट से ऐसा अमानवीय व्यवहार करने की कड़ी निंदा करना भी कम है। ये राजनीतिक उद्देश्य से किया गया है, हम इसकी निंदा करते हैं। उधर, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून का पालन किया जाता है। यदि किसी के खिलाफ सबूत हैं तो पुलिस कार्रवाई कर सकती है। ठाकरे सरकार के गठन के बाद से किसी के खिलाफ बदला लेने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव व प्रवक्ता सचिन सावंत ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को स्व. अन्वय नाइक के लिए श्रद्धांजलि बताया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button