मुंबईः अस्पताल में आग लगने से दो मरीजों की मौत, 68 को सुरक्षित निकाला
मुंबई : मुंबई शहर के भांडुप में स्थित सनराइज कोरोना उपचार अस्पताल में आग लगने से दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इस अस्पताल में भर्ती 76 मरीजों से से 68 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अस्पताल में 6 मरीज अभी भी अटके हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है। आग बुझाने का काम फायर ब्रिगेड के जवान कर रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम के अनुसार
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर तकरीबन 20 दिन पहले भांडुप के ड्रीम मॉल की तीसरी मंजिल पर सनराइज कोरोना उपचार Hospital शुरू किया गया था। बीती गुरुवार रात 1 बजे आग लग गई। जिससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई थी। फायर ब्रिगेड के जवान व भांडुप पुलिस स्टेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और अस्पताल में भर्ती मरीजों को तत्काल सुरक्षित निकाल कर अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। घटना में दो मरीजों की मौत हो गई है, जिसकी पहचान की जा रही है।
मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने बताया
घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है। Hospitalमें भर्ती अन्य मरीजों को फोर्टिस अस्पताल, मुलुंड कोरोना उपचार केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल में अटके 6 मरीज भी सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें निकाले जाने का काम जारी है। किशोरी पेडणेकर ने कहा कि ड्रीम मॉल की तीसरे मंजिले पर कोरोना अस्पताल की अनुमति कैसे दी गई, इसकी गहन जांच करवाई जाएगी।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढ़ें:_- उपलब्धि : भारतीय मूल के विवेक मूर्ति बने बाइडेन के सर्जन जनरल
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos