मनोरंजन

इस अभिनेत्री ने दिखाई दरियादिली, PM रिलीफ फंड में दान किये इतने रुपये

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मुताबिक देश में कोरोना के 1024 मामले हैं, जिनमें से 48 मरीज विदेशी हैं। इस जानलेवा वायरस की वजह से 27 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस वायरस के कहर को रोकने के लिए देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। इसके बाद गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के सामने दिक्कत पैदा हो गई है। हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें अपनी-अपनी तरफ से कोशिशें करने में जुटी हैं। इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मदद मांगी है। जिसके बाद आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारे तक मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

बॉलीवुड से मदद देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। सलमान खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन सहित कई और बड़े सितारे पहले ही मदद देने का ऐलान कर चुके हैं। अब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने देश को सहायता राशि देने का एलान किया है। अभिनेत्री ने पीएम रिलीफ केयर्स फंड में 21 लाख रुपये का दान दिया है।

शिल्पा ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘मानवता के लिए, हमारे देश के लिए, और साथी नागरिकों के लिए जिन्हें हमारी जरूरत है। अब समय आ गया है कि हम अपना काम करें। राज कुंद्रा और मैंने नरेंद्र मोदी जी के पीएम रिलीफ केयर्स फंड में 21 लाख रुपये दिए हैं। सागर में हर बूंद मायने रखती है, इसलिए मैं आप सभी से इस स्थिति से लड़ने में मदद करने का आग्रह करती हूं।’

राजकुमार राव ने भी दी मदद
इससे पहले अभिनेता राजकुमार राव ने भी मदद का एलान किया। उन्होंने लिखा, ‘ये वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन के साथ खड़े होकर इसका सामना करने का है। मैंने अपनी तरफ से थोड़ा बहुत कर दिया है। मैंने पीएम रिलीफ केयर्स फंड, सीएम रिलीफ फंड और जोमैटो फीडिंग को अपनी ओर से मदद की है ताकि जरूरतमंद परिवारों को जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जा सकें। आप भी जिस तरह बन पड़े मदद करें। हमारे नेशन को हमारी जरूरत है। जय हिंद।’

Related Articles

Back to top button