टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

कनाडा और आस्‍ट्रेलिया को पीछे छोड़ा , 5 सबसे अमीर देशों में शामिल हुआ भारत

img_20161116020304

नई दिल्ली: भारत ने इटली, कनाडा और अास्‍ट्रेलिया को पछाड़कर दुनिया के टॉप 5 अमीर देशाें की सूची में जगह पाई है। इस सूची में अमेरिका पहले और चीन दूसरे नंबर पर है।

दुनिया के दस सबसे अमीर देशों में भारत की गिनती होती है। इसके बाद भी यहां के लोग गरीब है। इसकी वजह है भारत की लगातार बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या। 
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 5200 बिलियन अमेरिकी डॉलर का देश है भारत, लेकिन यहां के लोग फिर भी गरीब हैं। भारत की प्रति व्यक्यि आय बेहद निचले स्तर पर है। यही वजह है कि यहां के लोग अब भी गरीब हैं।
Image result for modi no 1 in world
 न्यू वर्ल्ड वैल्थ की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 15 वर्ष भारत के होंगे और वह इन 15 वर्षों में बेहद तेजी से आगे बढ़ेगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 15 वर्षों तक चीन सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था थी, वहीं वर्ष 2000-2015 में आस्ट्रेलिया और भारत ने तेजी से वृद्धि की है। यहां तक की भारत ने इस रेस में इटली को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट में यह भी संभावना जताई है कि आने वाले समय में आस्ट्रेलिया और कनाडा इटली को कहीं पीछे छोड़ देंगे।
दुनिया के दस सबसे अमीर देशों की सूची में अमेरिका ( USD 48,700 billion) पहले नंबर पर, चीन (USD 17,300 billion) दूसरे नंबर पर, जापान (USD 15,200 billion) तीसरे नंबर पर, जर्मनी (USD 9,400 billion) चौथे नंबर पर, इंग्लैंड (USD 9,200 billion) पांचवें नंबर पर,भारत (USD 5,200 billion) छठे नंबर पर,  फ्रांस (USD 7,600 billion) सातवें नंबर पर, इटली (USD 5,000 billion) आठवें नंबर पर, कनाडा (USD 4,800 billion) नौवें नंबर पर, आस्ट्रेलिया (USD 4,500 billion) दसवें नंबर पर शामिल है।
 

Related Articles

Back to top button