ज्ञान भंडार

कबाड़ीवाला निकला करोड़पति, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

आयकर विभाग अधिकारियों के होश उड़ गए यह जानकर की कबाड़ बेचने वाला व्यक्ति करोड़पति है। जांच की गई तो कई चौंकाने वाले सच सामने आए। पंजाब के बठिंडा में आयकर विभाग ने कबाड़िये मिट्ठू के घर व दुकान में छापेमारी की। जांच में खुलासा हुआ कि उसने नोट बंदी के दौरान अपने खाते में डेढ़ करोड़ रुपए जमा करवाए।
कबाड़ीवाला निकला करोड़पति, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच
आयकर विभाग को शक तब हुआ, जब रजिंदर ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर बतौर मैनेजर काम करता है। उसने बताया कि यह पैसा पेट्रोल पंप की पेमेंट है। सख्ती करने पर जब पूछा गया कि उसने नोटबंदी के दौरान ही इतनी बड़ी राशि क्यों जमा कराई तो वह जवाब नहीं दे सका। गौरतलब है कि नोटबंदी के दौरान बैंकों में मोटी रकम जमा करवाने वालों को आयकर विभाग ने 15 दिन पहले नोटिस जारी कर पैसे का हिसाब मांगा था, लेकिन इसमें ज्यादातर लोग आयकर विभाग को जबाव ही नहीं दे पाए। इसके बाद अब विभाग ने जोन स्तर पर टीमें गठित करके कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button