ज्ञान भंडार

जानें….1,740 रुपए में आएगा RELIANCE का फीचर फोन

रिलायंस जियो के नये 4 जी वीओएलटीआई सपोर्ट वाले फ़ोन की खबरे पिछले काफी दिनों से मिडिया में आ रही है. इस फ़ोन की जल्द ही लांच होने की खबर है. जिसमे हाल में इसकी कीमत के बारे में बताया गया है. जिसमे रिलायंस जियो 4G-VoLTE फोन की कीमत  27 डॉलर (1,740 रुपए) और 28 डॉलर (1,800 रुपए) होगी. रिलायंस अपने नए फीचर फोन का प्रोडक्शन शुरु कर चुका है और इन्हे जल्दी ही लांच किया जा सकता है. वही इन्हे दो प्रोसेसर वेरियंट के साथ पेश किया जायेगा. जानें....1,740 रुपए में आएगा RELIANCE का फीचर फोनरिलायंस जियो द्वारा लांच किये जाने वाले स्मार्टफोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम और स्प्रेडट्रम प्रोसेसर दिया जा सकता है. इस फ़ोन को दो मॉडल्स में पेश किया जायेगा, जिसमे दोनो ही मॉडल में 512 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जाएगी. 

फोटोग्राफी के लिए  2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जायेगा. इस फ़ोन में फोन में जियो के एप प्रीलोडेट दिए जायेगे. ये फोन NFC कनेक्टिविटी और वाई-फाई को सपोर्ट करने में सक्षम होगा. उम्मीद की जा रही है कि इसके लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button