BREAKING NEWSLucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयState News- राज्य

दो दिन से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने क्या है वज़ह

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी का ऐलान किया था| केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी| दाम कम किया भी गया. केंद्र सरकार के इस कदम से महंगाई से जूझ रही जनता को राहत मिलने की उम्मीद थी| लेकिन एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं| दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल के दाम में 18 पैसे और रविवार को 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है| अब दाम 81.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है| वहीं, डीजल में रविवार को 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है| अब दिल्ली में डीजल का रेट 73.24 रुपये हो गया है| कोलकाता में पेट्रोल रविवार को 14 पैसे बढ़कर 83.66 रुपये प्रति लीटर हो गया| डीजल के दाम में भी 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई है| नया रेट 75.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है| मुंबई में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 87.29 रुपये और डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है|

Related Articles

Back to top button