अजब-गजबमनोरंजन

ब्रिक्स के लिए फिल्म में साथ काम करेंगे मधुर भंडारकर और अन्नू कपूर

मधुर भंडारकर इस साल चीन में होने वाले ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल में पांचो देशों के फिल्ममेकर्स के बीच अपनी फिल्म प्रदर्शित करेंगे। इस फिल्म फेस्टिवल में ब्रिक्स के पांचों देशों से एक-एक फिल्ममेकर अपनी फिल्म दिखाएंगे जिसमें भारत को मधुर रिप्रेजेंट कर रहे हैं। इस बार फिल्म फेस्टिवल का थीम है, ‘वेयर हैज दी टाइम गॉन।’
ब्रिक्स के लिए फिल्म में साथ काम करेंगे मधुर भंडारकर और अन्नू कपूर
मधुर ने अपनी 18 मिनट की फिल्म के लिए अनु कपूर और चाइल्ड आर्टिस्ट देवर्थ मुग्दल को साइन किया है। इस फिल्म का टाइटल ‘मुंबई मिस्ट’ रखा गया है जो एक मध्यम वर्ग के आदमी और कूड़ा उठाने वाले एक बच्चे की दोस्ती पर आधारित है।

ये भी पढ़े: तो अब कन्फर्म हो गया कि प्रभास के साथ साहो में अनुष्का शेट्टी

मुंबई मिरर से बातचीत में मधुर भंडारकर ने बताया, ‘ये एक प्यारी और भावुक कहानी है जिसे संजय चेल और प्रियंका घातक ने लिखा है। ये फिल्म आपको एक साथ रोने और हंसने पर मजबूर कर देगी।’ इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में पांच दिनों में पूरी की जा चुकी है।

फिल्म का प्रीमियर 23 जून को चीन में होगा। इसके बाद फिल्म सितम्बर में चीनी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button