सेलिब्रिटी से सीखे प्यार के अंदाज
प्यार न उम्र की सीमा देखता है, न किसी धर्म का बंधन, काला-गोरा रंग यहां किसी का भेद नहीं होता. आए दिन हम अक्सर सेलेब्रेटीज के टूटते रिश्तो की खबर पढ़ते है. मगर ऐसे भी सेलेब्रेटीज है जो दुनिया के लिए एक मिसाल है. इसमें पहला नाम है, अभिषेक-ऐश्वर्या का, अभिषेक कहते है ऐश्वर्या न सिर्फ उनकी दोस्त है बल्कि उनकी एंकर भी है. मै ऐश्वर्या से हर विषय पर बात कर सकता हू. ये रिश्ता कुछ इस तरह का है जैसे दो लोग एक दूसरे से समय के साथ और भी ज्यादा प्यार करने लगते है.
ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म
शाहिद कपूर मीरा के लिए कहते है कि मीरा के लिए मेरा प्यार कुछ ऐसा है कि मुझे हर दिन मीरा से थोड़ा और ज्यादा प्यार हो जाता है. उम्र के बड़े अंतर् वाली जड़ों सैफ-करीना में करीना का कहना है कि सैफ आज के दौर में रहने वाले इंसान है. उन्होंने मुझे कभी ये नहीं कहा कि मै अपना करियर छोड़ दू.
उनका कहना है कि जब मै खुद काम के लिए बाहर जाता हू तब इस हालत में तुमको घर पर रहने का कहना मेरे लिए थोड़ा स्वार्थी खेलना होगा. बराक ओबामा और मिशेल की जोड़ी भी खूब है. ओबामा कहते है कि मिशेल को अमेरिका की प्रथम महिला के रूप में देख कर मेरे मन में सम्मान का भाव आ जाता है, मेरे लिए अपने साथी को शर्म से लाल होते देखने वाला पल बेहद रोमांचक होता है.