टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

14 हजार फीट पर था जेट एयरवेज का विमान, फूलने लगी यात्र‍ियों की सांसें-निकला खून

क्या हो आप जमीन से 14 हजार फीट हवा में उड़ान भरने लगे और अचानक आपकी सांसे फूलने लगे और ऑक्सीजन की कमी हो जाए. जेट एयरवेज (Jet Airways flight) की फ्लाइट के यात्र‍ियों को ऐसे ही भयानक अनुभव से दो चार होना पड़ा.

14 हजार फीट पर था जेट एयरवेज का विमान, फूलने लगी यात्र‍ियों की सांसें-निकला खून

जेट एयरवेज की फ्लाइट के क्रू की गलती की वजह से करीब सौ से अधिक यात्रियों की जान पर बन आई. हालांकि राहत की बात रही कि मुंबई से जयपुर जाने वाली जेट एयरवेज़ (Jet Airways) की फ्लाइट में एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

क्रू मेंबर्स की एक भूल के कारण फ्लाइट (Flight) को यात्रा के बीच से ही मुंबई वापस मोड़ना पड़ा. दरअसल, क्रू मेंबर केबिन का प्रेशर स्विच मेंटेन करना भूल गए थे जिसके कारण ये दुर्घटना हुई.फ्लाइट में करीब 166 यात्री सवार थे. क्रू मेंबर्स की इस गलती के कारण ही करीब 30 यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने लगा था. इसके अलावा कई यात्रियों को सिर दर्द की भी शिकायत की. सभी का इलाज मुंबई के एयरपोर्ट पर चल रहा था.

बता दें कि जेट एयरेवज़ का B737 की 9W 697 फ्लाइट मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हो रही थी. जिस दौरान केबिन क्रू वो स्विच ही ऑन करना भूल गया, जिससे ऑक्सीज़न का लेवल मेंटेन नहीं हो पाया.

हादसे के बाद DGCA ने क्रू-मेंबर्स को रोस्टर से हटा दिया है. साथ ही दो पायलटों को भी हटा दिया गया है. जेट के कई अधिकारियों को ऑफिस छोड़कर नहीं जाने की सलाह दी गई है.

इस हादसे के बाद जेट एयरवेज़ की ओर से बयान जारी कर दिया गया है. जेट एयरवेज़ का कहना है कि हादसे के बाद फ्लाइट को मुंबई वापस लाया गया है, इस दौरान फ्लाइट में 166 यात्री, 5 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. जिन यात्रियों को तकलीफ हुई है उनका इलाज करवाया जा रहा है.

जेट एयरवेज़ ने कहा है कि जो क्रू मेंबर्स इस फ्लाइट में थे, उन्हें रोस्टर से हटा दिया गया है. जब तक इस मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती वे सभी ऑफ रोस्टर ही रहेंगे. सभी यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट का बंदोबस्त किया गया है.

उसी फ्लाइट में इस डरावने पल को महसूस करने वाले सवार यात्री दर्शक हथी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें यह देखा जा सकता है कि कैसे सभी ऑक्सीजन मास्क पहने हुए हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई में आयरलैंड की विमानन कंपनी ‘रेयानएयर’ के विमान में भी यात्रियों ने नाक-कान से खून आने की शिकायत की थी. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद 33 यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया था. यह विमान डबलिन से क्रोएशिया जा रहा था.

Related Articles

Back to top button