मनोरंजन

25 करोड़ दान के बाद अक्षय बोले, ‘ये योगदान मेरी मां की तरफ से भारत माता को’

पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। शनिवार को अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये की मदद देकर इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान दिया। अक्षय के इस कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता के इस नेक काम की सराहना की है।

इतनी बड़ी धनराशि देने के बाद अक्षय कुमार ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ये योगदान मेरा नहीं बल्कि ये मेरी मां की तरफ से भारत मां को है। जब अक्षय से पूछा गया कि ऐसा करके उन्होंने देश के सेलिब्रिटीज के सामने एक उदाहरण रखा तो उन्होंने कहा, ‘मैं कौन होता हूं ‘चैरिटी’ या डोनेशन देने वाला है। दूसरी बात कि हम अपने देश को भारत मां कहते हैं। मेरा ये योगदान दरअसल मेरा नहीं है। ये मेरी मां की ओर से भारत माता को है।’

अक्षय का कहना है कि वह हमेशा अपनी मातृभूमि की सुरक्षा के लिए खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपनी मां को यहां संदर्भित करता हूं, क्योंकि पूरी दुनिया में एक डर है कि वरिष्ठ नागरिकों को नजरअंदाज कर दिया जाएगा और इस कोरोनो वायरस खतरे में उनको छोड़ दिया जाएगा। हम ये सोच भी कैसे सकते हैं। मेरी मां की जान महत्वपूर्ण है, आपके मां बाप की जान महत्वपूर्ण है। ये मायने नहीं रखता कि हम कौन हैं। इस कठिन समय में एक-एक जान बचाने की कोशिश करनी चाहिए। मैंने सिर्फ इसकी तरफ से अपना एक छोटा सा फर्ज अदा किया है।’

बता दें कि अक्षय कुमार एक पोस्ट लिखकर 25 करोड़ रुपये देने का एलान किया था। अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ये ऐसा वक्त है जब किसी भी इंसान की जान की कीमत सबसे अधिक है। ऐसे में हमें वो सब कुछ करना है जो मदद के लिए जरूरी हो। ऐसे अहम वक्त में मैं अपनी सेविंग्स से 25 करोड़ रुपये की मदद करता हूं। क्योंकि जान है तो जहान है।’

Related Articles

Back to top button