बैन हुआ फैजल सिद्दीकी का टिकटॉक अकाउंट, बनाया था ‘एसिड अटैक’ से जुड़ा वीडियो
नई दिल्ली: टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर विवाद में हैं। दरअसल, फैजल सिद्दीकी पर एसिड अटैक को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पोस्ट किया था। अब खबर आ रही है कि फैजल सिद्दीकी के टिकटॉक अकाउंट को बैन कर दिया गया है। वीडियो द्वारा उन्होंने कई सामुदायिक दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है।
फैजल के टिकटॉक पर एक करोड़ 30 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें एक लड़की के चेहरे पर लिक्विड फेकते हुए देखा जा सकता था। बाद में उसी क्लिप में वह लड़की विचित्र मेकअप में नजर आती है। इसके बाद वीडियो में एक लाइन आती है जिसमें फैजल कहते नजर आते हैं कि तुम्हें उसने छोड़ दिया जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था।
टिकटॉक ने फैजल का अकाउंट बैन कर दिया है। उनपर सामुदायिक दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है