मनोरंजन

Birthday Spcl: हर काम में हमेशा सफल रही हैं जया बच्चन, इतने करोड़ की हैं मालकिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन एक ऐसी महिला हैं, जो जीवन के हर पड़ाव में सफल होती रहीं और आगे बढ़ती गईं। भले ही आज जया बच्चन के साथ कई नाम जुड़ गए हैं, लेकिन फिर भी जया बच्चन ने हर मोर्चे पर खुद को साबित कर दिखाया है। सिनेमा, पॉलिटिक्स, सोशल सर्विस से लेकर एक मां, सास और नानी-दादी की अपनी पारिवारिक भूमिका में भी जया आज एक सफल नाम हैं। आज उनका जन्मदिन है, उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके करियर और उनकी प्रोपर्टी से जुड़ी कुछ खास बातें…

पढ़ाई में अव्वल

जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर के एक बंगाली परिवार में हुआ था और पूरा नाम जया भादुरी बच्‍चन है। पढ़ाई में भी जया बच्चन काफी अव्वल रही थीं और उस दौर में जया बच्चन उन एक्ट्रेस में से एक थीं, जिन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई की थी। उन्‍होंने फिल्‍म एंड टेलीविजन इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में एक्टिंग सीखी थीं और वहां भी उन्हें गोल्ड मेडल मिला था। इससे पहले उन्होंने भोपाल में पढ़ाई की थी और वहां भी अव्वल रही।

फिल्मों में भी हिट

जया बच्चन का फिल्मी करियर 15 साल की उम्र में ही शुरू हो गया था। उन्होंने सबसे पहले बंगाली फिल्म महानगर में काम किया था। इसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया और कई हिट फिल्मों में काम किया। सिलसिला में अपने पति अमिताभ के साथ काम करने के बाद वह लम्‍बे समय के ब्रेक पर चली गईं। उसके बाद जब वापस पर्दे पर लौटी तो उन्होंने कई और हिट फिल्में दीं। उनकी फिल्म उपहार, अभिमान, कोरा कागज, नौकर, हजार चौरासी की मां, फिजा, कभी खुशी कभी गम और कल हो ना हो को आज भी याद किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म शहंशाह में पटकथा लेखक के तौर पर काम किया था।

राजनीति में भी हुईं सफल

जया बच्चन ने अपने पति के बाद जया ने भी राजनीति में कदम रखा। जया बच्‍चन अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत समाजवादी पार्टी से 2004 में की थी और तब से अब तक वह 4 बार राज्‍य सभा सांसद बन चुकी हैं।

कितनी संपत्ति की हैं मालिक

जया बच्चन ने राज्यसभा चुनाव के दौरान दी जानकारी में जया बच्चन व उनके पति अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब रुपये की संपत्ति दिखाई थी। इस शपथ पत्र में जया बच्चन के नाम पर बैंक और विभिन्न वित्तीय संस्था से 87 करोड़ 34 लाख 62 हजार 085 रुपये कर्ज दर्शाया गया है। संपत्ति के मामले में अमिताभ बच्चन जया से अधिक अमीर हैं। जया बच्चन के पास 67 करोड़ 79 लाख 31 हजार 546 रुपये की चल संपत्ति दर्ज है।

वहीं, जया बच्चन के हाथ में अपने पति अमिताभ से अधिक रुपये रहता है। शपथ पत्र के मुताबिक जया बच्चन के पास दो लाख 33 हजार 973 रुपये हाथ में दर्शाए हैं। जया बच्चन ने अपने पास 26 करोड़ 10 लाख 99 हजार 543 रुपये कीमत की ज्वैलरी दिखायी है जबकि जया बच्चन के पास आठ लाख 85 हजार 612 रुपये कीमत के वाहन हैं। जया बच्चन के नाम से दुबई के बैंक में छह करोड़ 59 लाख 35 हजार 374 रुपये जमा है।

जया बच्चन के पास दो स्थानों पर कृषि भूमि है। मध्य प्रदेश के भोपाल की तहसील हुजूर के सेवनिया गांव में पांच एकड़ भूमि है तो लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में गांव मुजफ्फरनगर में 1.22 हेक्टेयर कृषि भूमि है। भोपाल में स्थित कृषि भूमि 35 करोड़ रुपये मूल्य की है, तो काकोरी में दो करोड़ 25 लाख रुपये की कृषि भूमि है।

Related Articles

Back to top button