फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

Corona update: उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार में आ रही है गिरावट, इन जिलों में 100 से कम संक्रमित

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का ग्राफ तेजी से गिरता नजर आ रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 619 नए संक्रमित मिले और 16 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों में आई गिरावट के बाद अब 17305 ही संक्रमित सामने आए हैं। कोरोना को बीते 24 घंटों में अब तक 2531 मरीज मात देकर आए हैं।

राज्य में बीते 2 दिनों से देहरादून और हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी जिलों में हर दिन 100 से कम लोगों में संक्रमण दर्ज किया गया है जिसमें अगर हरिद्वार की बात की जाए तो वहां पिछले 24 घंटे के अंदर 98 मरीज संक्रमित मिले हैं तो वहीं राजधानी देहरादून में 127 लोगों में संक्रमण पाया गया है। अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 333578 सामने आई है तो दूसरी ओर अभी तक 6664 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

नैनीताल में 83, पिथौरागढ़ में 20, टिहरी में 29, चमोली में 42, पौड़ी में 23, रुद्रप्रयाग में 10, ऊधमसिंह नगर में 31, उत्तरकाशी में 22, बागेश्वर में 09, चंपावत जिले में 07 संक्रमित मिले हैं।

Related Articles

Back to top button