उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराज्यलखनऊव्यापार

सरकार का फैसला : यूपी में अब हर ग्राम पंचायत में खुलेंगे 2 जनसेवा केंद्र

सरकार का फैसला : यूपी में अब हर ग्राम पंचायत में खुलेंगे 2 जन सेवा केंद्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब हर गांव या 10 हजार की आबादी पर जनसेवा केंद्र खुलेंगे। स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने और अधिकतम लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है।

इसके तहत कुल 1.5 लाख जन सेवा केंद्र खोलने का लक्ष्य है। इससे करीब 4.5 लाख युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। इतना ही नहीं, एक से अधिक केंद्र होने के चलते इनमें होने वाली प्रतिस्पर्धा से इनकी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। लोग सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक होंगे तो उसका लाभ भी लेंगे।

सरकार द्वारा जन सेवा केंद्र के संचालक को देय शुल्क भी 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा केंद्र के संचालक को प्रति ट्रांजक्शन अब 4 रुपये की जगह 11 रुपये मिलेंगे। इससे जनसेवा केंद्र संचालकों की आय बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़े:- दिल्ली में कोरोना का कहर जारी पिछले 24 घंटे 5482 नए मामले 

इन केंद्रों का कार्यकाल पहले तीन वर्षों का होगा। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नस सोसाइटी (टीईजीएस) एवं डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर (डी.एसपी) संस्थाओं की आपसी सहमति से इसे दो वर्ष तक और बढ़ाया जा सकेगा।

स्थानीय स्तर पर शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक करने का जरिया

प्रदेश के तकरीबन हर ग्राम पंचायत या 10 हजार की आबादी पर एक जनसेवा केंद्र हैं। यह केन्द्र स्थानीय स्तर पर रोजी-रोजगार के साथ लोगों को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक करने का जरिया बन चुकी हैं।

इनके जरिए शासन के 35 विभागों की 258 शासकीय सेवाएं लोगों को उपलब्ध हो रहीं हैं। निजी रूप से कोई भी व्यक्ति ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से अपने इंटरनेट के माध्यम से भी इन सेवाओं को ले सकता है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button