Entertainment News -मनोरंजन

Lockdown: बिना सब्सक्रिप्शन मिल रहा प्रीमियम कंटेंट, ये प्लेटफॉर्म्स दे रहे मौका

कोरोना वायरस की वजह से देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। भारत के अलावा कई यूरोपीय, एशियाई और अमेरिकन देशों में यही हालात हैं। ऐसे में लोग घरों में टाइमपास कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को हो रही है। उनको घर में रोके रखना अपने आप में एक किस्म का टॉस्क है। इस बीच ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स लोगों के मनोरंजन का ख्याल रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लॉकडाउन के समय में सब्सक्रिप्शन वाले प्लेटफॉर्म ने अपना कुछ कंटेंट फ्री कर दिया है।

अमेज़न का बच्चों और फैमिली को गिफ्ट

अमेज़न प्राइम वीडियो ने बच्चों का ख्याल रखते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर किड्स कंटेंट को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा अमेज़न ने हाल ही में घोषणा की है कि बच्चों और परिवार के लिए अलग से सेक्शन बनाया गया है। वहीं, इसे अमेज़न यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री रखा गया है। फ्री शोज़ में ‘मिस्टर बीन’ से लेकर ‘पेपा पिग’ तक शामिल हैं।

ज़ी-5 ने भी बढ़ाया कदम

ज़ी-5 पहले से भी अपना पहला एपिसोड लोगों को फ्री दिखता रहा है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ी-5 ने अब कुछ नए शोज़ को सभी दर्शकों के लिए फ्री कर दिया है। यह फैसला 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए लिया गया है। ‘इश्क आज कल’ और ‘करले तू भी मोहब्बत’ जैसे प्रीमियर शो को फ्री कर दिया गया है। वहीं, कुछ ओरिज़िनल शोज़ और फ़िल्मों को बिना सब्सक्रिप्शन देखा जा सकता है।

हॉटस्टार भी नहीं है पीछे

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हॉटस्टार उन सभी कंटेंट को फ्री करने जा रहा है, जो टीवी पर टेलीकास्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा कुछ बड़ी फ़िल्में जैसे ‘हाउसफुल 4’, ‘मिशन मंगल’, ‘बागी 2’, ‘सुपर 30’ और ‘बाधाई हो’ फ्री में उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button