व्यापार

अक्टूबर में रेडीमेड गारमेंट का निर्यात 41 प्रतिशत गिरा

कोयम्बटूर (एजेंसी)। रेडीमेड गारमेंटस के निर्यात में सितम्बर में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई थी लेकिन अक्टूबर में इसमें लगभग 41 प्रतिशत की गिरावट आई है। निर्यातकों का कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर चीजें स्पष्ट नहीं होने के कारण निर्यात में कमी आई है। साथ ही दूसरे प्र‎तियोगी देशों की तुलना में भारत अच्छी स्थिति में नहीं है।

अक्टूबर में रेडीमेड गारमेंट का निर्यात 41 प्रतिशत गिरा

रैडीमेड परिधानों का निर्यात सितम्बर में बढ़कर 10,707 करोड़ रुपए पहुंच गया था जो एक साल पहले इसी महीने 8583.55 करोड़ रुपए था। डॉलर के संदर्भ में देखा जाए तो इस साल सितम्बर में 1.662 अरब डॉलर का निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 1.284 अरब डॉलर था।

तीन महीने के अंतराल के बाद रैडीमेड परिधानों के निर्यात में सकारात्मक बढ़ौतरी हुई लेकिन अक्टूबर में इसके निर्यात में 41 प्रतिशत की गिरावट आई। रुपए के संदर्भ में यह 9100.75 करोड़ रुपए से घटकर 5398.08 करोड़ रुपए रह गया। डॉलर के संदर्भ में यह गिरावट 39.22 प्रतिशत है। पिछले साल इस महीने 1.364 अरब डॉलर के रैडीमेड कपड़ों का निर्यात हुआ था जबकि इस बार यह 0.829 अरब डॉलर रहा।

Related Articles

Back to top button