व्यापार

आने वाले 10 के नए नोट की खासियत कर देगी आपको हैरान

केंद्र में जबसे मौजूदा सरकार बनी है तब से कई तरह के  महत्वपूर्ण बदलाव किये गये है जो की आम जनता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था और उनके हित में था |पिछले साल एक बहुत बड़ा बदलाव हुआ जिससे आप सभी अवगत है जसी कि पुरानी नोट 1000 व 500 को बन्‍द कर नई और उसके जगह पर नयी  नोट 2000 व 500 का चलन किया  गया जिसमे की आम जनता को काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ी लेकिन फिर भी कड़ी मेहनत के बाद ये बदलाव सफल हो गया |लेकिन अब तक तो सिर्फ बड़ी नोटों में बदलाव हुए थे लेकिन अब तो 10 के नोट में भी कुछ बदलाव हुए हैं जो जल्द ही चलन में आने वाले हैं |

आज हम आपको इसी 10 के नए नोट में हुये कुछ  परिवर्तन के संबंध में अवगत कराने जा रहे है, जिसके अन्‍तर्गत 10 रूपये के नोट में कई ऐसे परिवर्तन लाये गये है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे

दरअसल 10 रूपये के नए नोट में महात्‍मा गांधी सीरीज के अन्‍तर्गत आएगें। पर दस के नोट में नया बदलाव ये होगा कि इसपर कोणार्क स्थित सूर्य मन्दिर की तस्‍वीर लगी होगी। कहा जा रहा है कि आरबीआई ने पहले ही 10 रुपये के करीब 100 करोड़ नोट छाप लिए हैं और वे जल्द ही इन्हें चलन में भी उतारा जाएगा, हाल ही में केंद्र सरकार ने 10 रुपये के नये नोटों के डिजाइन पर सहमति दे दी है और अब जल्द ही इन नोटों के चलन में आने की उम्मीद है।

आइये आपको बताते है इस 10 के नए नोट में कुछ ऐसे फीचर्स है जो इस प्रकार से है जो आपको थोड़ा हैरान कर सकता है |

    10 के नए नोट के फ्रंट में बदलाव

  • इस नए नोट में आरपार देखे जाने वाले 10 का अंक में कुछ बदलाव किये गये हैं |
  • 10 रुपये के इस नए नोट पर १० का अंक देवनागरी में लिखा हुआ है |
  • नोट के बीचो बीच में महात्मा गांधी का पोट्रेट छापी है |
  • RBI’, ‘भारत ‘, ‘INDIA’ और ’10’ माइक्रो लैटर्स में लिखा गया है|
  • आमतौर पर नोट के साइड में सिक्योरिटी थ्रैड बना होता है लेकिन इस  नोट के बीच में सिक्योरिटी थ्रैड बना है  जिस पर ‘भारत’ and RBI लिखा है |
  • गारंटी क्लॉज, गवर्नर का हस्ताक्षर और प्रॉमिस क्लॉज, महात्मा गांधी के पोर्ट्रेट के दांयी तरफ आरबीआई का चिन्ह|
  • नोट के सीधे तरफ अशोक चक्र का चिन्ह बना हुआ है |
  • महात्मा गांधी का पोर्ट्रेट और इलेक्ट्रोटाइप 10 का वॉटरमार्क में बना है |
  • नंबर पैनल जिस पर लेफ्ट से राइट की तरफ बढ़ते क्रम में नोट का नंबर लिखा हुआ है|

       नोट के  बैक पार्ट के फीचर्स

  • नोट के छपने का साल एकदम बांयी तरफ दिया हुआ है
  • स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन भी छापा गया है
  • लैंग्वेज पैनल में भी कुछ बदलाव हुए है
  • कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर बनी है
  • नोट के पीछे देवनागरी लिपि में लिखा हुआ है  १० रुपये

नए बैंक नोट्स का साइज़  डाइमेंशन 63 एमएम x 123 एमएम है.

आपको जानकारी के लिए बता दे की नए नोटों के आने के बाद भी पहले से चल रहे 10 रुपये के नोट और १ रुपये के सिक्के लीगल टेंडर यानी प्रचलन में बने रहेंगे जो |आपको बता दे की  10 रुपये की नोट जो अभी प्रचलन में है  उनमें आखिरी बदलाव साल 2005 में किया गया था और अब 13 साल बाद 2018 में फिर से इनमे बदलाव किया जा रहा है |

 

Related Articles

Back to top button