उत्तराखंड

नमक के बाद भांग पर मचा हल्‍ला, फिर जला दिए खेत

15_11_2016-15bageshकुछ दिन पहले नमक को लेकर हो हल्‍ला हुआ था कि खत्‍म होने वाला है। इस बार एक और चर्चा ने उत्‍तराखंड के किसानों को परेशान कर दिया। किसानों ने अपनी भांग की खेती जला दी। बागेश्वर, [जेएनएन]: अभी कुछ रोज पहले पूरे देश में नमक के स्टॉक खत्म होने को लेकर हल्ला मचा था। जिसके बाद लोगों ने नमक खरीदने शुरू कर दिए थे। अभी यह मामला शांत ही हुआ था कि उत्तराखंड में एक नई चर्चा चली जिसके बाद लोगों ने भांग की खेती नष्ट कर दी। हुआ यूं कि बागेश्वर जनपद के कठपुड़ियाछीना क्षेत्र में चर्चा चली कि देश में भांग की खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार ने संयुक्त टीम गठित कर दी है।

जो कि जीपीएस के माध्यम से खेतों को सर्च कर रही है। पढ़ें: अब भगवान को भी देना होगा नोटों का हिसाब-किताब जहां खेती होती दिखी है, वहां छापा मारने के लिए टीम रवाना की गई है। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते रैखोली, पाना, असों, नायल, कठानी, बोहाला, रीठागाड़ व खरई में ग्रामीण अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ खेतों में पहुंच गए तथा उन्होंने खेतों में उगाई भांग की पौध को जलाकर नष्ट कर दिया। पढ़ें-नोट को भूलकर नमक लेने दौड़े लोग, जानिए क्यों… देर से जानकारी होने पर कई महिलाएं व पुरुष रात्रि में भी खेतों में जाकर भांग की फसल को नष्ट करते रहे। पहाड़ में भांग उत्पाद से रस्सी व औषधीय चीजें बनाई जाती हैं। नशे के रूप में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ भी कुछ लोग चोरी छिपे बनाते हैं। 

Related Articles

Back to top button